पीएम मोदी, शाह के फैसले का करूंगा समर्थन : Eknath Shinde
ठाणे/ मुंबई, 27 नवंबर (एजेंसी)
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जिसे भी राज्य का अगला सीएम घोषित करेगा, वह उसका पूरी तरह समर्थन करेंगे। इससे कयास लगाये जा रहे हैं कि सीएम भाजपा का ही बनेगा।
शिंदे ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने कल प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को फोन किया था और उनसे (मुख्यमंत्री पद पर) फैसला करने को कहा था। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जो भी निर्णय लेंगे, मैं उसका पालन करूंगा।’ शिंदे ने कहा कि हमारी तरफ से कोई अड़ंगा नहीं है। शिंदे ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से वह निराश हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए सीएम (चीफ मिनिस्टर) का मतलब कॉमन मैन (सीएम) है।
यह पूछे जाने पर कि नये मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री कौन होगा, शिंदे ने कहा कि अमित भाई के साथ दिल्ली में कल बैठक है, उसमें सभी संबंधित निर्णय लिए जाएंगे।
इस बीच, महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्य विधानसभा में विधायक दल के नेता और मुख्य सचेतक के चयन के लिए अधिकृत किया।
‘सामना’ में तंज- ईवीएम है तो मुमकिन है
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति ने बंपर लकी ड्रा जीता है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया, ‘ईवीएम है तो मुमकिन है।’