मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम की ट्रैफिक समस्या का समाधान करूंगा : मुकेश शर्मा

09:55 AM Sep 17, 2024 IST
गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को प्रचार करते भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा। -हप्र

गुरुग्राम, 16 सितंबर (हप्र)
गुरुग्राम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा ने सोमवार को कहा कि भाजपा को दी गई एक-एक वोट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेंगे, जिससे उनके हाथ और मजबूत होंगे। वह आज स्थानीय परशुराम भवन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सभी को प्यार मिलता है। यहां पैसे वाले की नहीं, बल्कि काम करने वाले की कदर होती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि एक चाय बेचने वाला भाजपा सरकार में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का 25 साल से सेवक हूं। मैं कोई बहुत बड़ा बिजनेसमैन या व्यापारी नहीं, एक दूध बेचने वाले का बच्चा हूं। मेरी सेवा व कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए ही पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है। जब एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, तो मेरे क्षेत्र की जनता मुझे गुड़गांव का विधायक बनाकर विधानसभा में पहुंचाए।
भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा ने कहा कि वह गुड़गांव की धरा पर पैदा हुए हैं और यहां की सभी समस्याओं से वाकिफ हैं। जिस गति से शहर की आबादी बढ़ रही है, उसके कारण यहां यातायात की मुख्य समस्या है। विधायक बनने के बाद उनका पहला काम यही रहेगा कि वह गुड़गांव में एलिवेटेड रोड बनवाएंगे ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके।

Advertisement

Advertisement