For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दैनिक रेल यात्रियों की समस्याएं कराऊंगा दूर : सतपाल ब्रह्मचारी

07:47 AM May 07, 2024 IST
दैनिक रेल यात्रियों की समस्याएं कराऊंगा दूर   सतपाल ब्रह्मचारी
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों से वोट की अपील करते सतपाल ब्रह्मचारी। साथ हैं, विधायक सुरेंद्र पंवार, मेयर निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 6 मई (हप्र)
सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी पं. सतपाल ब्रह्मचारी ने सोमवार को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर दैनिक रेल यात्रियों से मुलाकात की। उन्होंने यात्रियों की समस्याएं सुनीं व आश्वासन दिया कि सोनीपत के मतदाताओं के आशीर्वाद से संसद में पहुंचकर रेल यात्रियों की समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। साथ में विधायक सुरेंद्र पंवार, मेयर निखिल मदान सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सतपाल ब्रह्मचारी ने यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल तक दैनिक रेल यात्रियों को बहकाने का काम किया है। कांग्रेस सरकार के समय जो रेल का किराया 10 रुपये होता था, आज वह 30 रुपये हो गया है। जब किसी अधिकारी से पूछा जाता है, तो वह कहते हैं कि उन्हें पता नहीं है, लेकिन बढ़ते किराये ने दैनिक रेल यात्रियों की कमर को तोड़ने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नयी ट्रेन परियोजना शुरू करने का काम किया, जबकि भाजपा सरकार ने नयी परियोजनाओं
को बंद करने का काम किया  है। इसकी वजह से आज लोगों में रोष है। आज कभी कोई ट्रेन  लेट हो रही है, कभी कोई ट्रेन
बंद कर दी जाती है, जिससे दैनिक रेल यात्रियों में रोष है। दैनिक  रेल यात्रियों से सतपाल ब्रह्मचारी ने अपील की है कि 25 मई
को उन्हें आशीर्वाद दें, जिससे संसद में पहुंचकर सोनीपत की सेवा कर सकूं।

लोकसभा में बुलंद करूंगा इलाके की आवाज

जींद (जुलाना) (हप्र) : सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और पार्टी आलाकमान ने उन्हें लोकसभा का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। आप लोग मुझे सांसद बनाकर लोकसभा भेज दीजिए। मैं लोकसभा में इलाके की आवाज को बुलंद करूंगा और अगले पांच वर्ष में विकास का इतिहास रचकर दिखाऊंगा। सतपाल ब्रह्मचारी सोमवार को जुलाना क्षेत्र के पौली, हथवाला, किलाजफरगढ़, ब्राह्मणवास, बुढ़ाखेड़ा लाठर समेत दो दर्जन से ज्यादा गांवों में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब से उन्हेें कांग्रेस उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि लोग बड़े अंतर से जितवाकर उन्हेें लोकसभा में भेजेंगे। चार माह बाद हरियाणा में चौ. भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके बाद कांग्रेस अपने संकल्प पत्र को पूरा करने का काम करेगी। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह ढुल, पूर्व विधायक सुरजभान काजल, पूर्व प्रत्यासी प्रो. धर्मेंद्र सिंह ढुल, प्रदेश प्रवक्ता जगबीर सिंह ढिगाना, वरिष्ठ नेता रोहित दलाल, डा. सुभाष लाठर, अनिल दलाल, नरेंद्र लाठर, नवीन सांगवान, मंजीत लाठर, कुलवंत लाठर, कृष्ण भारद्वाज, रामपाल करेला, रविंद्र पौली, हंसराज सैनी, ईश्वर ठाकुर, सुभाष पांचाल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×