मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीणों द्वारा पहनायी गयी पगड़ी का रखूंगा मान : सतबीर भाणा

08:12 AM Sep 02, 2024 IST
कैथल के फरल में रविवार को आयोजित जनसभा में लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते सतबीर भाणा। -हप्र

कैथल, 1 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सतबीर भाणा का गांव फरल की हरिजन चौपाल में समाज के लोगों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान फू मालाओं और पगड़ी पहनाकर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वर्तमान सरपंच साहब सिंह राणा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी ग्रामीण सतबीर भाणा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होंगे। सभा में पहुंचे बुजुर्ग प्रसादा राम, नरसी राम व सुभाष फ़ौजी द्वारा पगड़ी पहनाकर उत्साह के साथ भाणा का स्वागत किया। सतबीर भाणा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा पहनाई गई पगड़ी का पूरा मान-सम्मान रखूंगा। वर्तमान सरकार से हर वर्ग दुखी है और जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।
भाणा ने कहा कि जनता उसी को अपना आशीर्वाद देती है जो दु:ख-सुख में हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है। भाजपा सरकार से हर वर्ग दु:खी है। भाणा ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और विकास को लेकर सरकार पूर्ण रूप से विफल रही है। वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा किसान, मजदूर, दुकानदार, व्यापारी हर वर्ग का शोषण किया गया। इस मौके पर कृष्ण लाल, धर्मपाल, जगमाल, धर्मवीर, महेन्द्र सिंह, सरदार निदान सिंह, रमेश कवात्रा, नानक राणा, कंवरपाल राणा, गुलाब सिंह राणा, सोनू शर्मा, विक्की राणा, डा. संदीप, संजीव पाल, गौतम आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement