केंद्र सरकार के समक्ष उठाऊंगा 23 जनवरी को राष्ट्रीय झंडा दिवस की मांग
कुरुक्षेत्र, 7 नवंबर (हप्र)
फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी में 72 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया गया। फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सांसद नवीन जिंदल ने इस तिरंगे का ध्वजारोहण किया और कहा कि तिरंगा देश की आन-बान-शान है। इस तिरंगे के नीचे न कोई राजा है न कोई रंक है, न कोई अमीर न ही गरीब है, न कोई नौकर है न कोई मालिक है। इसके नीचे हम सभी एक भारतीय हैं। हर व्यक्ति को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार दिलाने के लिए उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी 2004 को सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाते हुए हर नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार दिया। अब उनका प्रयास रहेगा कि 23 जनवरी को राष्ट्रीय झंडा दिवस घोषित करने की मांग उठाकर उसे केंद्र सरकार से पूरा करवाया जा सके। क्योंकि इस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस भी मनाया जाता है। दोनों दिन एक साथ मनेंगे तो अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्षा शालू जिंदल भी देश भर में राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने की योजना का बेहतर ढंग से नेतृत्व कर रही हैं।