एसजीपीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस नहीं लूंगा : धामी
संगरूर, 6 मार्च (निस)
हाल ही में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले हरजिंदर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने आये हैं और सिंह साहिब से मुलाकात औपचारिक थी। अपने इस्तीफे के बारे में धामी ने कहा कि वह अपने फैसले पर अडिग हैं और किसी भी हाल में अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे।
धामी ने कहा कि एसजीपीसी के कार्यों को अब कारज समिति (वर्किंग कमेटी) और संबंधित समितियां आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह एसजीपीसी और अकाली दल के मामलों में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेंगे। पांच सदस्यीय कमेटी द्वारा 18 मार्च से भर्ती अभियान शुरू करने के बारे में उन्होंने कहा कि अकाली दल की वर्किंग कमेटी को इस पर गौर करना है। उल्लेखनीय है कि हरजिंदर सिंह धामी को लगातार मनाने की कोशिशें चल रही हैं, इसके बावजूद वे इस्तीफा वापस लेने को तैयार नहीं हैं। उन्हें मनाने के लिए एसजीपीसी की वर्किंग कमेटी के सदस्य, अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के अलावा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह भी पहुंचे थे। लेकिन वे नहीं माने।