For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वैश्य समाज के सम्मान में कमी नहीं आने दूंगा : कृष्णपाल

09:19 AM Aug 12, 2024 IST
वैश्य समाज के सम्मान में कमी नहीं आने दूंगा   कृष्णपाल
फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत करते वैश्य जागृति फाउंडेशन के पदाधिकारी। -हप्र

फरीदाबाद, 11 अगस्त (हप्र)
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि पार्षद बनने से लेकर लगातार तीन बार सांसद बनने के राजनैतिक सफर में वैश्य समाज का अहम योगदान रहा है और भाजपा ने भी हमेशा वैश्य समाज को पूरा मान-सम्मान दिया है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में नौ में से दो विधानसभा सीटें देकर 2014 व 2019 में वैश्य समाज को पूरी ताकत देने का काम किया। उन्होंने दोहराया की यह कड़ी कम नहीं होगी। टिकट देना वैसे तो हाईकमान का काम है। मैं वैश्य समाज के इस सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा। गुर्जर होडल से बदरपुर बार्डर तक सक्रिय अग्रवाल वैश्य समुदाय की सामाजिक संस्था वैश्य जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में सेक्टर-10 के समरग्रांड वैंक्वेट में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पलवल से भाजपा विधायक दीपक मंगला, फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। कृष्णपाल ने कहा कि वैश्य समुदाय ने हमेशा सामाजिक, शैक्षणिक व धार्मिक क्षेत्र से लेकर राजनीतिक क्षेत्र में भी अद्वितीय कार्य किया है। वैश्य समुदाय की व्यापक सोच समाज को लाभांवित कर रही है। इससे पहले वैश्य जागृति फाउंडेशन के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने कहा कि वैश्य अग्रवाल समुदाय हमेशा राष्ट्रहित में काम करता रहा है।
20 वैश्य-अग्रवाल संस्थाओं ने कृष्णपाल का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में गुर्जर महाराजा अग्रसेन चौक बनाने के लिए 21 लाख, सेक्टर-28, 29, 30, 31 के वैश्य समाज की धर्मशाला के लिए 51 लाख, वैश्य जागृति फाउंडेशन की ई.लाईब्रेरी के लिए 31 लाख रुपये का सांसद निधि से सहयोग देने की भी घोषणा की गई। गुर्जर ने प्रोत्साहन चैरीटेबल ट्रस्ट को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। वैश्य जागृति फाउंडेशन के संरक्षक हरी राम गुप्ता, सजन जैन, प्रमोद गुप्ता सहित महासचिव विनोद बंसल, कोषाध्यक्ष सीए संतोष गुप्ता सहित बनारसी दास फाउंडेशन के अजय गुप्ता और दिनेश अग्रवाल, दिनेश गर्ग, विष्णु गुप्ता, आकाश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, कपिल जिंदल, उमाशंकर गर्ग, बीएस जैन, अनिल गुप्ता पूजा बंसल, नम्रता मित्तल, बबीता गोयल ने भी गुर्जर का स्वागत किया। इस मौके पर देश के प्रमुख कवि हरिओम पंवार, दिनेश रघुवंशी, अनिल अग्रवंशी, दीपक सैनी, समुनेश सुमन ने काव्य पाठ किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×