फर्रुखनगर को बनाऊंगा विकास का मॉडल : राव नरबीर सिंह
गुरुग्राम, 23 सितंबर (हप्र)
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि 2014 से 2019 तक जब वह कैबिनेट मंत्री थे तो उन्होंने फर्रुखनगर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। न तो 2014 से पहले और न ही 2019 के बाद किसी ने फर्रुखनगर ब्लॉक पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि फर्रुखनगर के लोग उनके दिल के काफी करीब हैं और वह फर्रुखनगर को विकास के मॉडल के तौर पर विकसित करना चाहते हैं। राव नरबीर सिंह सोमवार को फर्रुखनगर क्षेत्र के वार्ड एक, दो, तीन की अनुसूचित चौपाल, वार्ड 13 में हरि मंदिर के निकट, वार्ड 8 में भीमराव अम्बेडकर पार्क व चांद नगर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि 2014 में उन्होंने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना पहला चुनाव लड़ा था। उस समय वह फर्रुखनगर में जब चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे तो लोगों ने मुख्य तौर पर बाईपास, अस्पताल व कॉलेज की तीन बड़ी मांगें उनके सामने रखी थी।