मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बादशाहपुर के विकास में कसर नहीं छोड़ूंगा : प्रो. हंसराज

08:18 AM Aug 27, 2024 IST
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पलड़ा गांव में प्रो. हंसराज यादव को आशीर्वाद देते बुजुर्ग। -हप्र

गुरुग्राम, 26 अगस्त (हप्र)
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रबल दावेदार प्रो. हंसराज यादव ने पलडा गांव की मौजिज सरदारी द्वारा दिए गए असीम प्यार और समर्थन के लिए गहरा आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा पलडा गांव की सरदारी ने मुझे जो सम्मान और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
प्रो. हंसराज यादव ने यह भी कहा कि पलड़ा गांव के लोगों का स्नेह उनके लिए बहुत मायने रखता है और यह समर्थन उन्हें अपने क्षेत्र की सेवा के लिए और भी प्रेरित करता है। वे क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे और सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर प्रो. हंसराज यादव ने गांव के बुजुर्गों और युवाओं से विशेष रूप से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी आवाज़ सरकार तक पहुंचाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement