असंध हलके के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा : योगेन्द्र राणा
10:36 AM Dec 03, 2024 IST
करनाल, 2 दिसंबर (हप्र)
असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने असंध में परशुराम चौक के पुनर्निर्माण के लिए शिलान्यास किया। मौके पर असंध के लोगों ने विधायक योगेन्द्र राणा का जोरदार स्वागत करते हुए उनका आभार जताया। विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले असंध के विकास का वादा किया था और असंध हलके के विकास में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा की वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास करने में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ-सबका विकास जैसी अनूठी सोच तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में निरंतर विकास की नई उंचाइयों को छू रहा है।
Advertisement
Advertisement