मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यापारियों को दूंगा अपराधमुक्त बहादुरगढ़ की सौगात : रमेश दलाल

11:54 AM Sep 22, 2024 IST
बहादुरगढ़ हलके में जनसंपर्क करते पंचायती उम्मीदवार रमेश दलाल।

बहादुरगढ़, 21 सितंबर (निस)
पंचायती उम्मीदवार रमेश दलाल ने शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से अपने चुनाव चिन्ह 'गन्ना किसान' के निशान पर बटन दबाने की अपील की। रमेश दलाल ने आसौदा गांव व बराही रोड पर पदयात्रा की तथा परनाला, लडरावण, निलौठी, लुहारहेड़ी आदि गांव में मतदाताओं से चाय पर चर्चा की। रमेश दलाल ने पदयात्रा में घर-घर जा कर मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर बहादुरगढ़ की जनता अपराधमुक्त बहादुरगढ़ का निर्माण चाहती है तो उन्हें गन्ना किसान का बटन दबाना चाहिए।
रमेश दलाल ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को बताया कि कैसे उनके प्रयास से सज़ा याफ्ता नेताओं के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा है। गौरतलब है कि वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद रमेश दलाल ने रिट याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था, जहां सुप्रीम कोर्ट ने रमेश दलाल के पक्ष में फैसला दिया था तथा अपराधियों के चुनाव लड़ने पर रोक भी लगाई थी। रमेश दलाल ने मतदाताओं से कहा कि उनके प्रयासों के द्वारा ही लोकतंत्र से अपराधियों का सफाया संभव हो पाया है। रमेश दलाल ने कहा कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओ के कारण शहरी मतदाता और खासकर व्यापारी काफी चिंतित है। ग्रेटर बहादुरगढ़ के निर्माण के मुद्दे पर रमेश दलाल पहले से ही काफी लोकप्रिय है तथा शहर के लाइन पार क्षेत्र में उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

Advertisement

Advertisement