For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ग्रामीणों को 100 पर्सेंट बनवाकर दूंगा रोड : कमल गुप्ता

11:11 AM Apr 30, 2024 IST
ग्रामीणों को 100 पर्सेंट बनवाकर दूंगा रोड   कमल गुप्ता
हिसार में सोमवार को मंत्री कमल गुप्ता को रोड का रूट सौंपते समिति अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. कोहली। -हप्र
Advertisement

हिसार, 29 अप्रैल (हप्र)
सोमवार को तलवंडी व आसपास के ग्रामीण तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. कोहली की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से मिले। एडवोकेट ओ.पी. कोहली ने डॉ. गुप्ता के समक्ष 2.3 कि.मी. सड़क की मांग रखी और उन्हें सड़क के रूट से अवगत करवाया। एडवोकेट ओपी कोहली ने बताया कि डॉ. कमल गुप्ता ने ग्रामीणों की मांग को एकदम जायज बताते हुए कहा कि इस रोड के बंद होने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों व आमजन को बहुत भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए रोड को जल्द बनवाया जाएगा। अब यह मेरी जिम्मेवारी है आप लोगों को 100 पर्सेंट रोड बनवाकर दूंगा यह मेरे हलके का हिस्सा भी है। उन्होंने उसी समय जिला उपायुक्त को फोन करके रोड संबंधी कार्यवाही चालू करने के निर्देश दिए। इसके बाद ओ.पी. कोहली व ग्रामीण जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया से डी.सी. कार्यालय में मिले और रेवेन्यू विभाग से भी रोड की फाइल चालू करवाई।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगले 2 दिन में सभी संबंधित विभागों से बात करके रोड संबंधी केस बनाकर चंडीगढ़ भिजवा दिया जाएगा। कोहली ने बताया कि एयरपोर्ट की बाहरी सीमा से धांसु गैस प्लांट तक 2.3 कि.मी. के मार्ग में करीबन 7 कैनाल जमीन प्राइवेट, लगभग 3 एकड़ जमीन वन विभाग व शेष जमीन जीएलएफ व नागरिक उड्डयन विभाग की है। एयरपोर्ट की बाहरी सीमा से बाहर धांसु गैस प्लांट तक का यह 2.3 कि.मी. का सड़क मार्ग मिलने के बाद न केवल ग्रामीणों की समस्या का स्थायी समाधान होगा बल्कि बरवाला, नरवाना, कैथल, चंडीगढ़, हिमाचल जम्मू व उत्तर भारत के बड़े हिस्से में आने-जाने वाले लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इसी मांग पर हम इतने लंबे समय से धरने पर बैठे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×