मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मैं दिलवाउंगा कलायत को विशेष पहचान : विकास सहारण

11:55 AM Oct 02, 2024 IST
कलायत के कोटड़ा में युवाओं के साथ वोट मांगते कलायत से कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण। -हप्र

कैथल, 1 अक्तूबर (हप्र)
कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण ने गांव कैलरम, बाता, कोटड़ा, तारागढ़ गांवों में कांग्रेस के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि पिछले पांच साल में कलायत पूरी तरह से पिछड़ गया है। यह पहला ऐसा हलका है, जहां लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। यहां सड़कों की हालत खस्ता है। कई गांवों में पीने का पानी नहीं है। इसी कारण लोगों ने भाजपा नेताओं का कई गांवों में विराध तक किया है। भाजपा नेताओं ने कुछ नहीं किया तो वे लोगों के बीच जाने से कतराते हैं। पूरे पांच साल गांवों में वापस मुड़कर नहीं देखा। भाजपा नेताओं ने किसी की एक नहीं सुनीं। ऐसे में जरूरी है इस बार भाजपा को सत्ता से बेदखल करना ताकि युवाओं को विदेशों में जाकर मजदूरी न करनी पड़े।
विकास ने कहा कि जीत के बाद वे कलायत को विशेष पहचान दिलवाएंगे। यहां से कांग्रेस जीतेगी तो भूपेद्र हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद जयप्रकाश व यदि मैं विधायक बना तो चार पहियों की सरकार की गाड़ी विकास को तेज गति से आगे लेकर जाएगी।

Advertisement

Advertisement