मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विजन के तहत करूंगा क्षेत्र का समुचित विकास: नगेन्द्र भड़ाना

11:27 AM Sep 21, 2024 IST
फरीदाबाद में शुक्रवार को इनेलो-बसपा प्रत्याशी नगेन्द्र भड़ाना जवाहर कॉलोनी में जनसंपर्क करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 20 सितंबर (हप्र)
एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से इनेलो-बसपा के प्रत्याशी नगेन्द्र भड़ाना ने शुक्रवार को जवाहर काॅलोनी, सारन स्कूल रोड, प्रेस काॅलोनी, सारन शिव मंदिर के पास, खंड बी पर्वतीया कॉलोनी आदि में जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं एवं पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया।
सभाओं में लोगों को संबोधित करते हुए नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान एनआईटी क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है, आज क्षेत्र की प्रत्येक कॉलोनी में सीवरेज बदहाल है, पीने के पानी की कमी है, सड़कें टूटी पड़ी हैं। मामूली सी बरसात होने पर हालात बद से बदतर हो जाते हैं। वह क्षेत्र की प्रत्येक गली में घूमे हैं और यहां की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं। उनकी चाहत है कि एक विजन के तहत एनआईटी क्षेत्र का विकास हो, लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिले, सीवरेज की समस्या से मुक्ति मिले, जलनिकासी की उचित व्यवस्था हो, सड़कों का जीर्णोद्धार हो। बेरोजगार युवाओं को रोजगार समेत ऐसे अनेक कार्य हैं, जो वह करना चाहते हैं। भड़ाना ने कहा कि यह तभी संभव हो पाएगा, जब जनता उन्हें विधानसभा में भेजेगी।

Advertisement

Advertisement