For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फाइलों में गुम हुआ विकास लौटाऊंगा : नवीन गोयल

11:11 AM Sep 29, 2024 IST
फाइलों में गुम हुआ विकास लौटाऊंगा   नवीन गोयल
गुड़गांव हलके से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल चुनाव प्रचार करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 सितंबर (हप्र)
गुड़गांव हलके से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद शहर का खोया हुआ सम्मान और फाइलों में गुम हुआ विकास लौटने का काम करेंगे। वे आज कई जगह जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समय काम है, सब जोर लगा दो। कुछ को मैं जगाता हूं, कुछ को तुम जगा दो। उन्होंने कहा कि गिलास के निशान का बटन दबाकर आप मुझे जिताएं। मैं इस गिलास को विकास से भर दूंगा। नवीन गोयल ने बताया कि अधिकारियों से काम लेना और सरकार से काम करवाना एक कला है। पिछले 10 वर्ष में इस कला का प्रदर्शन नहीं हुआ। सरकार की भी इच्छा नहीं थी। एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने काफी काम करने का प्रयास किया। लोगों के काम करवाए भी। कोशिश भी दिख रही है। आज लोग उनके साथ लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं लोगों की उम्मीदों को बेकार नहीं जाने दूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार निर्दलीयों के दम पर बनेगी। उनकी प्राथमिकता गुरुग्राम का विकास होगा। एक व्यक्तिगत रूप से उन्होंने पोलो क्लीनिक खोलने का काम किया। नवीन गोयल ने सेक्टर-12, राजीव नगर ईस्ट, न्यू कालोनी, डीएलएफ एक्सटेंशन-1 ए-ब्लॉक, रिजवुड सोसायटी, सेक्टर-45 गैलेक्सी अपार्टमेंट, मैपल हाइट्स, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन पटेल नगर, ्ता मिलन समारोह में शिरकत करके लोगों से वोट की अपील की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement