Jokes: हंसते रहो-हंसाते रहो, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रही है या नहीं...
08:55 AM Mar 18, 2025 IST
Advertisement
Jokes:
Advertisement
मरीजः डॉक्टर साहब ये पहले नंबर वाली दवा कहीं नहीं मिल रही। यह कौन सी दवा लिखी है?
डॉक्टरः यह दवा नहीं है, बल्कि मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रही है या नहीं...
----
डॉक्टर बच्चे सेः बेटा चश्मा किसके लिए बनवाने आए हो...
बच्चाः टीचर के लिए
डॉक्टरः उन्होंने तुम्हें क्यों भेजा वह खुद क्यों नहीं आए?
बच्चाः डॉक्टर साहब ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने मुझे नहीं भेजा, बल्कि मैं खुद आया हूं। दरअसल, मैं उनके लिए चश्मा इसलिए बनवाना चाहता हूं क्योंकि उन्हें मैं गधा नजर आता हूं...
-----------
Advertisement
डिस्क्लेमर: यह चुटकुले सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी जाति, धर्म या पद व व्यक्ति पर टिप्पणी करना नहीं बल्कि सिर्फ मनोरंजन करना है।
Advertisement