For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुझे इंदिरा गांधी बहुत मजबूत लगती थीं, पर वह तो कमजोर थीं : कंगना

05:00 AM Jan 10, 2025 IST
मुझे इंदिरा गांधी बहुत मजबूत लगती थीं   पर वह तो कमजोर थीं   कंगना
Advertisement

Advertisement

मुंबई, 9 जनवरी (एजेंसी)
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री कंगना रणौत का कहना है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री को बहुत मजबूत महिला मानती थीं, लेकिन गहन अध्ययन के बाद अब उनका मानना है कि वह कमजोर थीं और उन्हें खुद पर यकीन नहीं था। हिमाचल के मंडी से पहली बार लोकसभा सदस्य बनीं कंगना ने यह भी कहा कि आज कोई भी निर्देशक उनके लायक नहीं है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत गर्व के साथ कह रही हूं कि आज फिल्म उद्योग में एक भी ऐसा निर्देशक नहीं है, जिसके साथ मैं काम करना चाहूं, क्योंकि उनमें वो बात ही नहीं है...कि मैं उनके साथ काम करने के लिए राजी हो सकूं।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म में इंदिरा गांधी और आपातकाल के चित्रण को लेकर अपनी तरफ से कोई बदलाव नहीं किया।
‘इमरजेंसी’ का निर्देशन और निर्माण करने वाली कंगना ने कहा कि वह इंदिरा गांधी से सहानुभूति रखती हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने अध्ययन किया तो मुझे समझ में आया कि इंदिरा मजबूत महिला नहीं थीं। वह इसके बिल्कुल विपरीत थीं। इससे मेरा यह विश्वास और मजबूत हुआ कि आप जितने कमजोर होते हैं, उतना ही अधिक नियंत्रण चाहते हैं। वह एक बहुत कमजोर व्यक्ति थीं। उन्हें खुद पर यकीन नहीं था और वह वास्तव में कमजोर थीं।’ उन्होंने कहा, ‘उनके आसपास बहुत सी बैसाखियां थीं और वह लगातार किसी न किसी तरह खुद को सही ठहराना चाहती थीं। वह कई लोगों पर बहुत अधिक निर्भर थीं, उनमें से एक संजय गांधी भी थे।’ इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।

प्रियंका गांधी ने मेरे काम और बालों की तारीफ की

कंगना ने कहा कि वह संसद में इंदिरा गांधी की पोती और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलीं और फिल्म के बारे में बात की। कंगना ने कहा, ‘मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली और उन्होंने मेरे काम और मेरे बालों की तारीफ की। तो मैंने कहा, ‘आप जानती हैं, मैंने एक फिल्म ‘इमरजेंसी’ बनाई है। शायद आपको इसे देखना चाहिए। वह बोलीं, ‘ठीक है, शायद।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement