For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

i phone : दानपात्र में गिरा आईफोन, मंदिर प्रशासन का लौटाने से इनकार

05:00 AM Dec 22, 2024 IST
i phone   दानपात्र में गिरा आईफोन  मंदिर प्रशासन का लौटाने से इनकार
Advertisement

चेन्नई, 21 दिसंबर (एजेंसी)
चेन्नई में एक श्रद्धालु का आईफोन गलती से एक मंदिर के दानपात्र में गिर गया। अपनी गलती का अहसास होने के तुरंत बाद दिनेश नामक श्रद्धालु ने तिरुपुरुर में स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर के अधिकारियों से अनुरोध किया कि उसका फोन वापस किया जाए। मंदिर प्रशासन ने कहा कि फोन मिल गया है और उन्हें फोन का केवल डाटा प्रदान किया जा सकता है। मामला जब हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्त मंत्री पीके शेखर बाबू के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘जो कुछ भी दान पेटी में जमा किया जाता है, चाहे वह मनमर्जी से न दिया गया हो, भगवान के खाते में चला जाता है। ... नियमों के अनुसार श्रद्धालुओं को चढ़ावा वापस करने की अनुमति नहीं है।’ एक अधिकारी ने बताया कि हुंडी स्थापना, सुरक्षा और लेखा नियम, 1975 के अनुसार, कोई भी चढ़ावा वापस नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वह मंदिर का हो जाता है।
एक बार महिला की चेन गिर गयी थी
बताया जाता है कि मई 2023 में एक श्रद्धालु संगीता जब चढ़ावे के लिए अपने गले से तुलसी की माला उतार रही थीं, तो सोने की चेन दानपात्र में गिर गई थी। हालांकि, उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए और सीसीटीवी फुटेज से यह पुष्टि करने के बाद कि चेन दुर्घटनावश गिर गई थी, मंदिर न्यासी मंडल के अध्यक्ष ने अपने निजी खर्च पर चेन खरीद कर दे दी थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement