मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आई निफ्ड : नए बैच के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी

07:12 AM Oct 24, 2024 IST
चंडीगढ़ के आई निफ्ड में फ्रेशर्स पार्टी के दौरान छात्र-छात्राएं।-हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 अक्तूबर (हप्र)
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (आईनिफ्ड) ने 2024 के नए बैच के स्वागत के लिए सेक्टर-26 चंडीगढ़ में स्थित हाल ही में खुले ‘द सांत’ में 29वें फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। इस आयोजन में नए छात्रों, पुराने छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ के सदस्यों ने बड़ी उत्सुकता और जोश के साथ हिस्सा लिया।
इस शाम का मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस फ्रेशर के साथ अन्य प्रतिष्ठित खिताबों का चयन था। विभिन्न गतिविधियों और रैंप वॉक के बाद विजेताओं की घोषणा की गई जिसमें मिस्टर फ्रेशर हिमांशु, मिस फ्रेशर रिया, पहला रनरअप (पुरुष) शुभम, पहला रनरअप (महिला) जूलिया, मिस्टर टैलेंटेड संभव, मिस टैलेंटेड जूलिया, मिस ब्यूटीफुल स्माइल आतिका, फ्रेश आइकॉन अनुष्का को चुना गया। इस कार्यक्रम की शोभा अनीता कौशिक, संस्थापक निदेशक आईनिफ्ड ने बढ़ाई। छात्रों को संबोधित करते हुए अनीता कौशिक ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और पाठ्येतर गतिविधियों में संतुलन बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को हर अवसर को अपनाने के लिए प्रेरित किया, चाहे वह कक्षा के भीतर हो या बाहर, ताकि वे अपने भविष्य को आकार दे सकें। विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों से आए छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ रैंप पर कदम रखा, जिसने आईनिफ्ड समुदाय में एकता और विविधता को प्रदर्शित किया। पूरे आयोजन में एक उत्साहपूर्ण माहौल था, जिसमें छात्र आपस में घुलमिल गए और अपने नए शैक्षणिक सफर की शुरूआत का जश्न मनाया।

Advertisement

Advertisement