मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Son of Sardaar 2 : जो सोचा नहीं था, वही कर दिखाया... कमर्शियल फिल्म करने पर बोलीं मृणाल ठाकुर

11:50 PM Jul 12, 2025 IST

मुंबई, 11 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Son of Sardaar 2 : अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी मुख्यधारा की कॉमेडी फिल्म में अभिनय कर पाएंगी। मृणाल ठाकुर ने इस फिल्म में काम करने का अवसर देने के लिए सह-कलाकार अजय देवगन का आभार व्यक्त किया। 'सन ऑफ सरदार' 2012 में रिलीज हुई थी, जिसका यह दूसरा भाग है।

'सन ऑफ सरदार 2' का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कहा कि मुझे इस फिल्म में जस्सी (अजय देवगन के किरदार) को परेशान करने में बहुत मजा आया। इस बार 4 महिलाएं मिलकर उन्हें तंग करती हैं। यह मेरी पहली व्यावसायिक (कमर्शियल) फिल्म है। मैं अजय सर और निर्देशक की बेहद आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं राबिया जैसे किरदार को निभा पाऊंगी। जस्सी को परेशान करने वाले सीन को करने से पहले मैं सोच रही थी कि ‘क्या मैं इसे कर पाऊंगी?' दीपक सर (डोबरियाल), कुब्रा सैत, रोशनी और बाद में चंकी सर के साथ मिलकर हम सबने बहुत मजा किया। विशेषकर दीपक सर के साथ काम करना बहुत आनंददायक रहा।

फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। इस फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरद सक्सेना, साहिल मेहता जैसे अनुभवी और प्रतिभाशाली कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म में मुकुल देव भी नजर आएंगे। उनका इस वर्ष मई में 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। 'सन ऑफ सरदार 2' आगामी 25 जुलाई को रिलीज होगी।

Advertisement
Tags :
Ajay DevganBollywood ActressBollywood KhabarBollywood NewsComedy FilmDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newslatest newsMrunal ThakurMukul DevSon of Sardaar 2दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार