मैंने कभी डोप नमूना देने से इनकार नहीं किया : बजरंग पूनिया
हरेंद्र रापड़िया/हप्र
सोनीपत, 10 मई
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने दावा किया है कि उन्होंने मार्च में सोनीपत में चयन ट्रायल के दौरान मूत्र का नमूना देने से इसलिये इनकार किया, क्योंकि डोप नियंत्रण अधिकारी इस बात का पर्याप्त सबूत देने में विफल रहे कि वे जांच करने के लिए उचित उपकरण लाये हैं या नहीं। नाडा के उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित करके के बाद बृहस्पतिवार को कुश्ती की विश्व संचालन संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने इस साल के अंत तक उन्हें निलंबित कर दिया। पूनिया ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘यह स्पष्ट करना है कि मैंने किसी भी समय डोपिंग नियंत्रण के लिए अपना नमूना देने से इनकार नहीं किया। 10 मार्च 2024 को जब कथित डोपिंग नियंत्रण अधिकारियों ने मुझे संपर्क किया तो मैंने उन्हें सिर्फ यह याद दिलाया कि पिछली दो बार जब वे मेरे नमूने लेने आये थे तो एक बार वे ‘एक्सपायर्ड किट’ लेकर आये थे। और दूसरी बार जब वे मेरा नमूना लेने आये तो एक ही जांच किट के साथ आये थे, जबकि तीन किट लाना अनिवार्य होता है।’ पूनिया ने कहा कि उन्होंने 10 मार्च को डोप नियंत्रण अधिकारी से पिछली दो चूक के संबंध में जवाब मांगा था, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है।
एक घंटे तक वहीं मौजूद था
बजरंग पूनिया ने कहा कि यह खबर गलत है कि वह स्थल से तुरंत चले गये थे, क्योंकि डोप नियंत्रण अधिकारियों के नमूना देने के लिये संपर्क करने के बाद वह करीब एक घंटे तक वहीं मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘मैं स्थल पर ही था क्योंकि मुझे तीसरे और चौथे स्थान के लिए एक और मुकाबला खेलना था।’