मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं, जनता की सेवा करना ही लक्ष्य : नवीन जयहिंद

09:48 AM Apr 09, 2024 IST
पानीपत के स्काईलार्क में आयोजित पत्रकार वार्ता में 'थारा फूफा अभी जिंदा है’ के फोटो दिखाते नवीन जयहिंद, रामरतन शर्मा व अन्य। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 8 अप्रैल (हप्र)
पानीपत शहर थाना पुलिस ने 2018 में आप के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व उनके साथियों पर हरिद्वार से रोहतक तक निकाली जा रही कांवड़ यात्रा के दौरान केस दर्ज किया गया था और वहीं केस में अब पानीपत अदालत में चल रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद सोमवार को उसी केस में अदालत में पेश हुए और अदालत ने केस की सुनवाई की अगली तारीख अगस्त में दी गई है। वहीं, अदालत में पेशी के उपरांत नवीन जयहिंद सोमवार दोपहर को स्काईलार्क में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर चुनाव के दौरान कुछ लोकसभा के प्रत्याशियों का स्थानीय लोगों द्वारा किये जा रहे विरोध पर कहा कि किसी भी पार्टी के नेता का इस तरह से विरोध करना गलत है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है और लोगों द्वारा यदि नेता सत्तापक्ष का है, तो उससे पूछना चाहिए कि उसने उनके इलाके के लिये पिछले पांच साल में क्या काम किया है और विपक्ष का है तो उससे पूछना चाहिए कि उसने उनके क्षेत्र की कितनी समस्याओं व मांगों को लोकसभा या विधानसभा में उठाया है। जयहिंद ने उनके द्वारा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर कहा कि उनकी लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है और उनका मकसद तो सिर्फ जनता की सेवा करने का है। वहीं पत्रकारों के सवाल पर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही थारा फूफा जिंदा है, सीरीज पर जयहिंद ने बताया कि उनका न तो इस ऐप से कोई लेना-देना है और न ही इस सीरीज से। उन्होंने प्रदेश के बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं के लिए मुहिम चलाई थी जिसका नाम थारा फूफा जिंदा है, रखा गया था और उस मुहिम का नेतृत्व 104 वर्षीय दादा दुलीचंद ने किया था, लेकिन ऐप वालों ने न तो उनसे कोई संपर्क किया और न ही दादा दुलीचंद से किया गया। इस अवसर पर ब्राहमण सभा के जिला प्रधान रामरतन शर्मा, अनिल हिन्दुस्तानी व अनुप संधू मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement