For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है, हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है...

08:12 AM Apr 14, 2025 IST
मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है  हक छीना नहीं जाता  जीता जाता है
विनेश फोगाट, बबीता फोगाट
Advertisement

प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 13 अप्रैल
ओलंपियन व कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को सरकार द्वारा की गई 4 करोड़ और प्लॉट की घोषणा पर घमासान मचा है। भाजपा नेता एवं पूर्व रेसलर बबीता फोगाट ने विनेश का नाम लिए बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 15 साल पहले खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र किया तो विनेश फोगाट ने इस पर तीखा जवाब दिया है।
मालूम हो, ओलंपियन व कांग्रेस की जुलाना विधायक विनेश फोगाट ने विधानसभा में सरकार की पुरस्कार देने की घोषणा पर सवाल उठाए थे। इसके बाद सीएम नायब सैनी ने विनेश को सम्मान के तौर पर कैश, प्लाट व नौकरी के तीन आॅफर पेश किये थे। जिस पर विनेश द्वारा हरियाणा सरकार की ओर से 4 करोड़ रुपए मिलने की घोषणा के बाद आभार जताया था। इसी बीच भाजपा नेता बबीता फोगाट ने विनेश का नाम लिए बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यदि सरकार 15 साल पहले वर्तमान सुविधाएं मुहैया करवाती तो मेडल के मामले में देश कहीं आगे होता और मुझे भी अपना खेल नहीं छोड़ना पड़ता। खिलाड़ियों के मंच का राजनीतिकरण होगा तो मैं वहां पर नहीं रहूंगी।
वहीं विनेश फोगाट ने भी रविवार को एक्स हैंडल पर लिखा कि 2 रुपए लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बांटने वालों... जरा ध्यान से सुनो। तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं, अब तक करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूं। सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक, पर मैंने कभी अपने उसूलों का सौदा नहीं किया। जो कुछ भी हासिल किया है, मेहनत की ईमानदारी और अपनों के आशीर्वाद से किया है और उसी पर गर्व है। जहां तक मांगने की बात है, मैं उस धरती की बेटी हूं जहां आत्मसम्मान मां के दूध में घुला होता है। मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है। जरूरत पड़ने पर अपनों को पुकारना भी आता है, और जब कोई अपना तकलीफ में हो तो उनके साथ दीवार बनकर खड़ा रहना भी आता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement