मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हर विभाग का है अनुभव, विकास को गति देने का करूंगा प्रयास : कृष्ण पंवार

10:29 AM Oct 24, 2024 IST
गोहाना में बुधवार को पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार का स्वागत करते इंद्रजीत विरमानी व अन्य लोग। -हप्र

गोहाना (सोनीपत), 23 अक्तूबर (हप्र)
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि ‘मैं 6 बार का विधायक हूं और राज्यसभा सांसद भी रहा हूं। मुझे हर विभाग का अनुभव है, मुझे अब जो भी विभाग मिले हैं उनके कार्यों से विकास को गति देने का प्रयास करूंगा।’ उन्होंने कहा कि सभी पंचायतें पढ़ी-लिखी पंचायत हैं। प्रदेश में विकास कार्यों की कमी नहीं छोड़ेंगे।
कैबिनेट मंत्री पंवार बुधवार को गोहाना में उनके हलके इसराना के गांव परढ़ाना के पूर्व सरपंच दलबीर सांगवान के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। पूर्व सरपंच दलबीर सांगवान फिलहाल गोहाना के देवीपुर में रह रहे थे। उन्होंने पूर्व सरपंच के भाई रणधीर सांगवान से मिलकर उनका ढांढस बंधाया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों की कमी नहीं छोड़ेंगे। उनका लंबा अनुभव इसमें कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कल से खनन विभाग के अधिकारियों की मीटिंग लेकर समीक्षा करेंगे। उनके साथ नगर परिषद चेयरपर्सन पति इंद्रजीत विरमानी, भाजपा नेता बलराम कौशिक, ओमवीर वत्स, गुलशन विरमानी आदि कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement