मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘सनातन धर्म की धड़कन गाने आया हूं, हर युवा को विवेकानंद बनाने आया हूं’

08:53 AM Jan 13, 2025 IST
नारनौल में रविवार को आयोजित काव्य गोष्ठी में प्रस्तुति के लिए युवा कवि को सम्मानित करते मुख्य अतिथि एवं ट्रस्ट पदाधिकारी ।-निस

नारनौल, 12 जनवरी (निस)
प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के उपलक्ष्य में एक युवा काव्य गोष्ठी का आयोजन सन प्लाजा बिल्डिंग स्थित ट्रस्ट के कार्यालय में किया गया। इसी कड़ी में साहित्य के संवर्धन में अतुलनीय योगदान देने पर साहित्य सम्मान से भी साहित्य साधकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रामनिवास मानव, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य जयप्रकाश कौशिक तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. संजय शर्मा, ट्रस्टी डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज ने किया तथा संचालन युवा कवि ओशिन शुक्ला ‘साक्षी’ ने किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने स्वामी जी का संदेश युवाओं तक पहुंचाया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार पूरे विश्व में किया। काव्य संगोष्ठी का शुभारम्भ कवियित्री नमिता अग्रवाल की पंक्तिया’ - ‘गीत होली के, दिवाली पे गाता हूं ‘ से हुआ इसके बाद ओशिन शुक्ला ‘साक्षी’ ने सनातन धर्म की वकालत करते हुए कविता’ मैं सनातन धर्म की धड़कन गाता फिरता हूं’, प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में समा बांध दिया। कवि सुनील ‘पागल’ ने - मेरे हम वतन सुना है तुम आज भी देश की रोटी के लिए खटते हो पेश की। अपनी हरियाणवी कविता - ‘महारे हाथां मैं हल थे, उनके हाथा में बही’ प्रस्तुत कर दलित विमर्श को उठाया। कनीना से पधारे युवा और शृंगार रस के कवि स्वतंत्र विपुल ने - एकलव्यों के अंगूठे कटे पड़े हैं, द्रोणों की अपनी अपनी शंकायें हैं गाकर माहौल को गंभीर और चिंतनशील बनाया। इसके अलावा’ मेरी तन्हाइयां सूरज खींच लाई है अंधेरे में रोशनी अब कफ्स से आजाद होना चाहती है’ कविता द्वारा भी विपुल स्वतंत्र ने मन मोह लिया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भारद्वाज ने ‘ उठो चलो, आगे बढ़ो, करो देश हित काम’ तथा युवा देश की रीढ़ है, पेश की।
कार्यक्रम में ट्रस्टी नरोत्तम सोनी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान भीमसेन शर्मा, सचिव दिनेश शर्मा, ब्रहमानंद गौड़, पूनम चंद गर्ग, देव शर्मा, शिक्षाविद राकेश कुमार, पूर्व प्राचार्य मानसिंह नूनीवाल, गोविंद शर्मा अधिवक्ता, गिरधारी लाल दायमा, मुकेश दहिया, कृष्ण शर्मा एडवोकेट, अमीचंद सैनी, प्रवीण कुमार, प्रिंस दायमा, अभय सिंह यादव और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement