ससुराल आई हूं, प्रदेश आते ही चढ़ जाता है पंजाबी रंग
गुरतेज सिंह प्यासा/निस
संगरूर 29 जुलाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हल्के धूरी में पहुंचीं। इस दौरान वह बहुत खुश नजर आईं। उन्होंने सभी को पंजाबी में बोलने के लिए मना लिया। उन्होंने पंजाबी में सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और खुद को पंजाब की बहू बताया। शिल्पा ने कहा ‘मैं पंजाब आती हूं तां मैनूं पंजाबी रंग चढ़ जांदा है’ क्योंकि मेरे ससुराल पंजाबी हैं। हमारे घर में कई बार पंजाबी बोली जाती है जिसके चलते वह पंजाबी पूरी तरह समझती हैं और थोड़ी थोड़ी बोल भी लेती हैं। शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उन्हें पंजाब की बहू होने पर गर्व है।
आज धूरी में एनआरआई सुरिंदर सिंह निज्जर की ओर से आंखों की जांच का कैंप लगाया गया, जिसमें सीएम भगवंत मान की पत्नी डाॅ. गुरप्रीत कौर और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने भी शिरकत की। जब शिल्पा शेट्टी को मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने अपने भाषण में पंजाबी में बोलने की कोशिश की। उन्होंने कहा- इह काम जो तुस्सीं कर रहे हो, चंगा कर रहे हो। मैं इस काम से जुड़ सकती हूं।
मंच पर शिल्पा शेट्टी का स्वागत करने वाले एक शख्स ने उन्हें गेस्ट के रूप में संबोधित किया। इस पर शिल्पा शेट्टी ने उन्हें फोन किया और कहा वह मेहमान नहीं हैं। जब वह पंजाब आती हैं तो मुझे लगता है कि अपने ससुराल आ गई हैं। शिल्पा ने कहा अब (शादी के बाद) मैं पंजाब की बहूं हूं।
इस मौके पर डाॅ. गुरप्रीत कौर ने कहा कि विदेशों में रहने वाले पंजाबियों को ऐसे कैंप आयोजित करने चाहिए। यह एक अच्छा प्रयास है।