For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राव इंद्रजीत के कराये विकास कार्यों का हक मांगने आई हूं : आरती राव

10:58 AM May 06, 2024 IST
राव इंद्रजीत के कराये विकास कार्यों का हक मांगने आई हूं   आरती राव
रेवाड़ी के गांव कालाका में रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करतीं आरती राव। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 5 मई (हप्र)
गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह की बेटी व प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य आरती राव ने रविवार को अपने चुनावी दौरे में रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कालाका, गुरदास माजरा आदि गांवों में आयोजित सभाओं में ग्रामीणों को भावुक कर दिया। उन्होंने कहा कि वह आज अपने परिवार के बीच आई हैं। इसलिए वोट नहीं, बल्कि अपने पिता द्वारा इस क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का हक मांगने आई हैं। ग्रामीणों ने उनका तलवार व गदा भेंट कर जोरदार स्वागत किया।
आरती राव ने कहा कि उनके पिता पिछले 45 सालों से राजनीति कर रहे हैं और दक्षिणी हरियाणा का एक-एक व्यक्ति यह जानता है कि उनके इस लंबे राजनीतिक करियर में कभी भी उन पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। उनके पिता का यही सपना होता है कि जिस भारी समर्थन से जनता उन्हें लोकसभा में भेजती है, उसी प्रकार वे उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य कराए हैं। इसलिये हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। 2700 करोड़ की लागत से बना रेवाड़ी-नारनौल रोड आज इस क्षेत्र की शान बन गया है। रेवाड़ी-पटौदी नेशनल हाईवे का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को अपने व पराये में फर्क देखना होगा।
इस मौके पर सुनील यादव मूसेपुर, वंदना पोपली, अजय पटौदा, सत्येंद्र यादव, सुनील ग्रोवर, विनीता पीपल आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×