For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मैं बहरेपन की शिकार हो गयी हूं : अलका याग्निक

06:30 AM Jun 19, 2024 IST
मैं बहरेपन की शिकार हो गयी हूं   अलका याग्निक
Advertisement

मुंबई, 18 जून (एजेंसी)
पार्श्व गायिका अलका याग्निक ने खुलासा किया है कि उन्हें एक दुर्लभ श्रवण विकार का पता चला है।
अलका ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्हें वायरल अटैक के कारण बहरेपन का पता चला है। उन्होंने लिखा, ‘कुछ सप्ताह पहले, मैं जैसे ही विमान से बाहर निकली, मैंने महसूस किया, मैं कुछ भी नहीं सुन पा रही। इस घटना के कुछ हफ्ते बाद थोड़ा साहस जुटाकर, मैं अब अपने सभी मित्रों और शुभचिंतकों के लिए अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे पूछ रहे थे कि मैं कार्यक्रमों में शामिल क्यों नहीं हो रही हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे चिकित्सकों ने मुझे बताया कि मैं सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस (बहरेपन) का शिकार हो गयी हूं ... मुझे अचानक से यह झटका लगा।’ याग्निक ने अपने प्रसंशकों और शुभचिंतकों से आग्रह किया कि वे उनके लिये प्रार्थना करें। गायिका ने लोगों को ‘बहुत तेज़ संगीत और हेडफ़ोन’ से सुनने से भी सावधान किया। अलका ने कहा, ‘आप सभी के प्यार और समर्थन से मैं अपने जीवन को फिर से व्यवस्थित करने और जल्द ही आपके बीच लौटने की उम्मीद कर रही हूं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×