For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरपंचों के साथ मेरा राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : रणधीर गोलन

07:58 AM Jul 26, 2024 IST
सरपंचों के साथ मेरा राजनीतिक नहीं  पारिवारिक रिश्ता   रणधीर गोलन
पूंडरी में सरपंचों की बैठक में चर्चा करते विधायक रणधीर गोलन। -हप्र
Advertisement

कैथल, 25 जुलाई (हप्र)
पूंडरी विधायक चौ. रणधीर सिंह गोलन ने बुधवार को अपने कार्यालय में ब्लॉक के सरपंचों के साथ बैठक की। गोलन ने सरपंचों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूंडरी हलके के सरपंचों के साथ मेरा राजनीतिक रिश्ता न होकर भाईचारे वाला व पारिवारिक रिश्ता है। तभी एक छोटे से बुलावे पर सभी सरपंच उनके साथ खड़े नजर आते हैं। ठीक उसी प्रकार रणधीर गोलन ने भी साढ़े चार वर्ष अपने सरपंचों के लिए ग्रांट के पिटारे खोलकर रखे। कभी भी किसी को किसी बात की कमी का सामना नहीं करने दिया। सरपंचों का कहना था कि आज जो हमारे गांवों में इतना रिकार्ड तोड़ विकास संभव हो पाया है, यह सब कुछ हमारे मेहनती विधायक गोलन के ही प्रयासों का परिणाम है। विधायक के साथ सरपंच राजेश मुन्नारेहड़ी, सरपंच सुरेश सांच, सरपंच सोहन वर्मा फतेहपुर, सरपंच विजय बरसाना, सरपंच नरेंद्र पिलनी, सरपंच राजेश सिरसल, सरपंच नितेश खेड़ी, सरपंच बिंदर रमाणा, सरपंच चन्ना सिंह दुसैन, सरपंच रणजीत रसीना, सरपंच रोहताश डीग, सरपंच दिनेश करोड़ा, सरपंच अनिल अहमदपुर, सरपंच दीपू बुच्ची मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement