‘सिंचाई विभाग में बेलदार पद तो मिला, पर कार्यस्थल नहीं’
भिवानी, 21 जनवरी (हप्र)
भिवानी डिवीजन में हाल ही में ग्रुप-डी के कर्मचारियों को सिंचाई विभाग में बेलदार के पद पर नियुक्ति दी गई, लेकिन उन्हें अभी तक सब डिवीजन के अनुसार कोई नहर या कार्यालय आवंटित नहीं किया गया। जिस कारण कर्मचारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रुप-डी कर्मचारियों ने आज केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के नाम ज्ञापन उनके आवास पर उनके निजी सहायक को सौंपा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्या का जल्द समाधान करवाया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों ने भिवानी के उपायुक्त को भी मांगपत्र सौंपा कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि भिवानी जिले के कर्मचारियों को अभी तक कोई सब डिवीजन आवंटित नहीं किया गया, जिसके चलते उनकी सर्विस बुक भी तैयार नहीं हो सकी। जबकि अन्य डिवीजनों में कर्मचारियों को उनके सब डिवीजन आवंटित किए जा चुके हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अन्य डिवीजनों की तरह उन्हें भी जल्द सब डिवीजन अलाॅट किए जाएं। मौके पर विशाल नागर, सुधांशु, परमजीत, गजेंद्र सिंह, अमित कुमार, सुरेश कुमार, विनय कुमार, जितेंद्र सिंह, नितिन कुमार, अमन कुमार, धीरज कुमार व सुखबीर मौजूद रहे।