For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भागकर नहीं आई, जुलाना वाले ब्याह करके लाए हैं, यहीं रहूंगी : विनेश फोगोट

10:17 AM Sep 19, 2024 IST
भागकर नहीं आई  जुलाना वाले ब्याह करके लाए हैं  यहीं रहूंगी   विनेश फोगोट
जुलाना क्षेत्र में बुधवार को आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट। -हप्र
Advertisement

दलेर सिंह/हप्र
जींद (जुलाना), 18 सितंबर(हप्र)
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपनी चुनावी सभाओं में सियासी दांव लगाने शुरू कर दिये हैं। उन्होंने बुधवार को भेरोंखेड़ा, गाना, पडाना, निडानी, शादीपुर, ब्राह्मणवास, किलाजफरगढ, पौली व हथवाला गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। विनेश फोगाट जहां अपने खेल जीवन के संघर्ष को बताना नहीं भुलती, वहीं अब जुलाना क्षेत्र के विकास का रोडमैप भी लोगों के सामने रख रहीं हैं। अपने राजनीतिक विरोधियों का बिना नाम लिए देशी अंदाज में अपनी बात ग्रामीणों तक पहुंचा रही है। बता दें कि विनेश फोगाट को कांग्रेस की टिकट मिलने पर जुलाना क्षेत्र में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि विनेश फोगाट जुलाना क्षेत्र में अपनी ससुराल खेड़ा बख्ता गांव मेें तो रहती ही नहीं है। उन्होंने अपना आवास सोनीपत के खरखौदा में बनाया हुआ है। वो जुलाना में केवल चुनाव लड़ने आई है। चुनाव के बाद तो वे जुलाना क्षेत्र में दिखाई ही नहीं देंगी। इस मुद्दे को लेकर अपनी सभाओं में विनेश फोगाट ग्रामीण महिलाओं से सीधा संवाद करती हुई कहती हैं कि 'चाची-ताइयों थाम याड़ै:, इस गाम में ब्याह कर आई हो, तो यहां से कहीं जा सकती हो क्या, अंतिम सांस तक यहीं रहोगी?' महिलाएं प्रति उत्तर में हामी भरती हैं तो विनेश कहती हैं कि 'जब थांम आपणी ससुराल से कहीं नहीं जा सकती तो मैं अपनी ससुराल से कहीं और कैसे जा सकती हूं। मैं याड़ै: भागकर नहीं आई हूं, जुलाना क्षेत्र के लोग बारात लेकर मेरे पिता के घर से मुझे ब्याह करके लाएं हैं, ताउम्र यहीं रहूंगीं।' विनेश फोगाट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर ग्राम स्तर पर इस प्रकार की सभी सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement