मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बावल से प्रत्याशी बनाने की बात पर नहीं हुआ विश्वास : कृष्ण कुमार

10:18 AM Sep 12, 2024 IST
रेवाड़ी के भैरू का बास स्थित मंदिर में बुधवार को महंत से आशीर्वाद लेते डाॅ. कृष्ण कुमार। -हप्र

रेवाड़ी, 11 सितंबर (हप्र)
रिजर्व सीट बावल से भाजपा प्रत्याशी डाॅ. कृष्ण कुमार ने कहा है कि उनके पास केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह का मैसेज आया कि उन्हें बावल से भाजपा का प्रत्याशी बनाया जा रहा है। यह बात सुनकर उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। वे अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि पार्टी व राव ने उन पर भरोसा किया। डाॅ. कृष्ण बुधवार को अपने हलका के गांव भैरू का बास मंदिर में माथा टेकने पहुंचे थे। मंदिर के महंत ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
बता दें कि बावल हलका के गांव रोलियावास भटेड़ा के डाॅ. कृष्ण ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया था और भाजपा ज्वाइन की थी। वे रेवाड़ी सहित कई जिलों के सीएमओ भी रह चुके हैं। पार्टी ने वर्तमान विधायक व मंत्री डाॅ. बनवारी लाल का टिकट काटकर उन्हें बावल से प्रत्याशी बनाया है। जैसे ही लोगों को पता चला कि भाजपा प्रत्याशी डाॅ. कृष्ण मंदिर आये हैं तो लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों से बातचीत करते हुए डा. कृष्ण ने कहा कि उनकी इस क्षेत्र में रिश्तेदारियां हैं। वे यहां के भानजे लगते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें साहब न कहें, अपना भाई व बेटा समझें।

Advertisement

Advertisement