For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kunal Kamra Row : 'असुविधा के लिए मुझे खेद है...' कॉमेडियन ने ऑडियंस से मांगी माफी, शो अटैंड करने वालों को दिया ऑफर

06:15 PM Apr 02, 2025 IST
kunal kamra row    असुविधा के लिए मुझे खेद है     कॉमेडियन ने ऑडियंस से मांगी माफी  शो अटैंड करने वालों को दिया ऑफर
Advertisement

मुंबई, 2 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Kunal Kamra Row : स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को अपने उन प्रशंसकों से माफी मांगी, जिन्हें खार में एक होटल के स्टूडियो में आयोजित उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कथित तौर पर नोटिस जारी किया गया है।

‘नया भारत' कार्यक्रम में कामरा ने शिवसेना में विभाजन को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था और उन्हें ‘गद्दार' कहा था, जिसे लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है तथा उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस के मुताबिक, कामरा के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले एक बैंक कर्मचारी को स्टैंड-अप कॉमेडियन के खिलाफ दर्ज एक मामले में गवाह के रूप में तलब किया गया है।

Advertisement

कामरा ने ‘एक्स' पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की, जिसमें कहा गया है कि पुलिस से नोटिस मिलने के बाद ‘नया भारत' कार्यक्रम में शामिल हुए नवी मुंबई के एक बैंक कर्मी को अपनी यात्रा अधूरी छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा। उन्होंने लिखा, “मेरे शो में शामिल होने से आपको हुई असुविधा के लिए मुझे गहरा खेद है। कृपया मुझे ईमेल करें, ताकि मैं भारत में आपकी इच्छानुसार कहीं भी आपकी अगली छुट्टियों का कार्यक्रम निर्धारित कर सकूं।”

पुलिस ने मंगलवार को इन खबरों का खंडन किया था कि शो में हिस्सा लेने वाले दर्शकों को उनके बयान दर्ज करने के लिए समन भेजा गया है। कामरा ने अपने ‘नया भारत' कार्यक्रम में की गई टिप्पणियों के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। यूट्यूब पर कार्यक्रम से जुड़ा 45 मिनट का वीडियो प्रसारित किया गया है, जिसे 1.2 करोड़ से ज्यादा ‘व्यू' मिल चुके हैं।

मुंबई पुलिस ने कामरा को पांच अप्रैल को इस मामले के सिलसिले में उसके सामने पेश होने के लिए मंगलवार को तीसरा समन जारी किया। उन्हें पहले भी दो बार तलब किया गया था, लेकिन वह पुलिस के समक्ष पेशी में नाकाम रहे। मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े कामरा फिलहाल तमिलनाडु में रहते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement