For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मैं थारो भाई, रिश्तेदार, गोहांड का इसलिए वोट दें : राव बहादुर सिंह

10:52 AM Apr 26, 2024 IST
मैं थारो भाई  रिश्तेदार  गोहांड का इसलिए वोट दें   राव बहादुर सिंह
अटेली खंड के गांव धन्नौदा में ग्रामीणों को संबोधित करते जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 25 अप्रैल (निस)
जननायक जनता पार्टी के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने अटेली क्षेत्र में 20 दिन बाद फिर से बृहस्पतिवार को दो दर्जन गांवों में जनसम्पर्क किया। गांव धन्नौदा की चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राव बहादुर सिंह ने कहा कि मैं थारो भाई, साथी, रिश्तेदार, थारो गोहांड का भी, इसलिए वोट मुझे दो, अगर वोट नहीं देना चाहते तो अभी बता दें, फार्म नहीं भरूंगा। उन्होंने कहा कि पिछले काफी वर्षों से राजनीति के अलावा सामाजिक कार्यों, शिक्षण संस्थानों आदि के माध्यम से क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं। इसलिए मेरा हक वोट के लिए बनता है। नई लोकसभा सीट बनने के बाद अहीरवाल क्षेत्र का व्यक्ति एक बार भी सांसद नहीं बना है। वर्तमान सांसद तो मोदी लहर के चलते दो बार सांसद बना लेकिन उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है। राता के पूर्व सरपंच टीलू यादव व जजपा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में गांव सुराणी, सराय, मिर्जापुर, बाछौद, कुंजपुरा, भीलवाड़ा, राजपुरा, पृथ्वीपुरा, उनिंदा, धन्नौदा, बेगपुर, अटेली, गणियार, बजाड़, चंदपुरा, बोचडिय़ा, तुर्कियावास, गिरधरपुर, सुजापुर गांवों में जनसभाएं की। उन्होंने कहा कि 2 मई को लोकसभा में सांसद के लिए नामांकन भरेंगे।
इस मौके पर कंवर सिंह कलवाड़ी, राव सुरेश शास्त्री, एडवोकेट तेजप्रकाश यादव, एससी सैल से महेंद्र खन्ना, टीलू यादव, बेदू राता, डॉ. राजकुमार, प्रेम शर्मा, अतर सिंह जागेदार, सुविधा शास्त्री, लवली फतनी, बेदू राता, हलका अध्यक्ष कुलदीप कलवाड़ी, पूर्व सरपंच रामूतार, बिरेंद्र बिट्टी, लालचंद शर्मा, थावर सिंह, केशव वर्मा, दीपक यादव, महेंद्र खन्ना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×