मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मैं निर्दलीय चुनाव लड़ने को तैयार : जयहिंद

10:16 AM Jul 14, 2024 IST
Advertisement

पानीपत, 13 जुलाई (हप्र)
सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने शनिवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा की सीट को लेकर अब चुनाव होना है। विपक्षी पार्टियों कांग्रेस व जजपा द्वारा एक दूसरे से अपना प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव को लेकर उतारने को लेकर कहा जा रहा है और अभी तक विपक्ष की तरफ से कोई भी नेता चुनावी मैदान में नहीं है। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष के पास राज्यसभा सदस्य के चुनाव को लेकर कोई पहलवान ही नहीं आया है, तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा का चुनाव लड़ने के लिये तैयार है। हालांकि महम से निर्दलीय विधायक बलराज तो उनको पहले ही अपना समर्थन दे चुके हैं। जयहिंद ने कहा कि उन्होंने ही पिछले सालों में बेरोजगारों, बुढ़ापा पेंशन, फैमिली आईडी, बीपीएल कार्ड, पुलिस कर्मियों व सरपंचों आदि की मांगों को उठाकर एक विपक्ष की भूमिका के तौर पर काम किया है। जयहिंद ने कहा कि अगर फिर भी मेरे अंदर कोई कमी नजर आती है तो और कोई दूसरा हमसे ज्यादा संघर्ष करने वाला हो या सरकार से सीधी लड़ाई लड़ने वाला हो तो उसे राज्यसभा में भेजें। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला व उदयभान, इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला और निर्दलीय विधायकों से अपील करते है कि यदि उनको लगता है कि नवीन जयहिंद ने लोगों के हकों की आवाज उठाकर सरकार का सामना किया है तो उसका साथ दे। इस अवसर पर शोएब आलम, अनिल हिंदुस्तानी, कर्ण व सोनू मलिक आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement