मैं किसानों के नहीं स्वयंभू किसान नेताओं के विरुद्ध : रवनीत बिट्टू
लुधियाना 12 अक्तूबर (निस)
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि किसान नहीं बल्कि कुछ नेता अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए हड़ताल और रास्ता रोको आंदोलन की बात करते हैं। वह आज यहां भारतीय किसान यूनियन के एक गुट के नेता राजा सिंह राजेवाल की ओर से कल रविवार को पंजाब में तीन घंटे सड़क यातायात बंद करने के आह्वान पर टिप्पणी कर रहे थे। बिट्टू ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसानों की आलोचना नहीं की क्योंकि वह स्वयं किसान और किसान के बेटे हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसानों की कीमत पर अपनी नेतागीरि चमकाने वाले कथित किसान नेताओं के विरुद्ध हैं। बिट्टू आज यहां दशहरे के अवसर पर आयोजित की समारोहों में भाग लेने यहां आये थे। इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा धान की फसल खरीदने के लिए पंजाब सरकार को 40 हजार करोड़ रुपए पेशगी दिये हैं उसके बावजूद किसान पंजाब की मंडियों में परेशान होकर अपने फसल बेचने के लिए मिन्नतें कर रहा है।