मैं युद्ध रोकने और देश का भाग्य बदलने जा रहा हूं
न्यूयॉर्क, 6 नवंबर (एजेंसी)
डोनाल्ड ट्रंप एक व्यवसायी, रियल एस्टेट कारोबारी और रियलिटी टीवी स्टार से लेकर देश के इतिहास में पहले ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्हें अपराधी घोषित किया गया। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के दौरान दो प्राणघातक हमलों से बचने के बाद भी ट्रंप (78) मैदान में मजबूती से डटे रहे और अब अमेरिकी मतदाताओं ने उन्हें दूसरा कार्यकाल दिया है। वह अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स हैं। ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में बुधवार तड़के अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सुरक्षा चाहते हैं। हम चाहते हैं कि चीजें अच्छी और सुरक्षित हों। हम बेहतरीन शिक्षा चाहते हैं। हम एक मजबूत और शक्तिशाली सेना चाहते हैं, और आदर्श रूप से, हमें इसका उपयोग नहीं करना है। हमारे पास कोई युद्ध नहीं था। हमारे चार साल के कार्यकाल में कोई युद्ध नहीं हुआ, सिवाय इसके कि हमने आईएसआईएस को हराया। उन्होंने कहा कि मैं युद्ध शुरू नहीं करने जा रहा हूं। मैं युद्ध रोकने जा रहा हूं। ट्रंप ने इसे लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए एक बड़ी जीत के रूप में वर्णित किया। उन्होंने कहा, ‘हम मिलकर अमेरिका के शानदार भाग्य के द्वार खोलने जा रहे हैं, और हम अपने लोगों के लिए सबसे अविश्वसनीय भविष्य हासिल करने जा रहे हैं।'
चुनाव प्रचार के दौरान कान पर लगी थी गोली
2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद पद छोड़ने से लेकर 2024 की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन तक, ट्रंप निरंतर समाचार पत्रों की सुर्खियों और अमेरिकियों के दिमाग पर हावी रहे। वर्ष 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए तीसरी बार मुकाबले में उतरने के साथ वह कई अभियोगों और आपराधिक मामलों का सामना कर रहे थे तथा न्यूयॉर्क की एक अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया। इस तरह वह किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। ग्रैंड जूरी ने उन्हें व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 मामलों में भी दोषी पाया। जुलाई में मिल्वौकी में ट्रंप कान पर गोली लगने के बाद पट्टी बांधकर प्रचार किया था। पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की चुनावी रैली में एक हमलावर द्वारा कई गोलियां चलाए जाने के कारण उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लग गई थी।
शांति को लेकर ट्रंप के दृष्टिकोण की सराहना करता हूं : जेलेंस्की
कीव (एजेंसी) : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह ताकत के जरिए शांति स्थापना के डोनाल्ड ट्रंप के दृष्टिकोण की सराहना करते हैं। जेलेंस्की की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुझे सितंबर में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई शानदार मुलाकात याद है, जब हमने यूक्रेन-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी, विजय योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूस के आक्रामण को समाप्त करने के तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा की थी।’
व्यवसायी, टीवी स्टार और फिर राष्ट्रपति
14 जून, 1946 को क्वींस, न्यूयॉर्क में मैरी और फ्रेड ट्रंप के घर पैदा हुए ट्रंप एक सफल रियल एस्टेट डेवलपर हैं। डोनाल्ड ट्रंप पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 1968 में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के ‘व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स’ से वित्त में डिग्री हासिल की। वर्ष 1971 में अपने पिता की कंपनी को संभालने के बाद, उन्होंने इसका नाम बदलकर ट्रंप ऑर्गनाइजेशन रख दिया और जल्द ही होटल, रिसॉर्ट, आवासीय और वाणिज्यिक भवन, कैसीनो और गोल्फ कोर्स जैसी परियोजनाओं तक कारोबार का विस्तार किया। ट्रंप ने 2004 में ‘द अप्रेंटिस’ के साथ रियलिटी टीवी में भी हाथ आजमाया, जिसने उन्हें अमेरिका में घर-घर में मशहूर कर दिया। ट्रंप ने चेक एथलीट और मॉडल इवाना जेलनिकोवा से शादी की, लेकिन 1990 में उनसे तलाक ले लिया। इवाना से उनकी तीन संतानें हैं- डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक। इसके बाद ट्रंप ने 1993 में अभिनेत्री मार्ला मेपल्स से शादी की, लेकिन 1999 में तलाक हो गया। उनका एक बच्चा है, टिफनी। ट्रंप की मौजूदा पत्नी मेलानिया पूर्व मॉडल हैं, जिनसे उन्होंने 2005 में शादी की थी। उनका एक बेटा है, बैरन विलियम ट्रंप। ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति पद की दौड़ में रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया था।
चुनाव के दो रंग
जीत का जश्न
हार का गम