मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता के टिकट पर लड़ रहा हूं चुनाव, हलके का विकास करवाना ही प्राथमिकता: राजेश जून

10:30 AM Sep 25, 2024 IST
बहादुरगढ़ में एक जनसभा के दौरान मंच पर मौजूद निर्दलीय प्रत्याशी राजेश जून। -निस

बहादुरगढ़, 24 सितंबर (निस)
निर्दलीय प्रत्याशी राजेश जून ने मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं और जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता जून, पुत्र सचिन जून और बहन सुरेश तहलान ने भी प्रचार कर वोट मांगे। राजेश जून ने कहा कि वह जनता के आशीर्वाद से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और इसके लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ की समस्त जनता ही उनकी पार्टी है। राजेश जून ने कहा कि आज बहादुरगढ़ की जनता विकास और मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है। जिम्मेदारी संभालने वालों ने खुद का विकास किया है, जिससे समस्याएं बढ़ी हैं। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे उन्हें एक मौका दें, क्योंकि वे झूठे वादों में विश्वास नहीं रखते।
राजेश जून ने आश्वासन दिया कि यदि वे विधायक बने, तो बहादुरगढ़ को गुरुग्राम, पंचकूला और सोनीपत से अधिक विकसित बनाने का काम करेंगे। जनसंपर्क के दौरान उन्हें बुक्का, गदा, शॉल और पगड़ी से सम्मानित किया गया।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement