For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुझे जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा : स्वीटी बूरा

04:16 AM Mar 26, 2025 IST
मुझे जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा   स्वीटी बूरा
Advertisement
हिसार, 25 मार्च (हप्र)पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति से मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को सोशल मीडिया पर लाइव आकर सफाई दी कि उसको जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा है, जबकि दीपक हुड्डा ही उसके साथ मारपीट करता था। स्वीटी ने कहा कि वीडियो के शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक उसको अपशब्द कह रहे हैं। बाद में उसको पैनिक अटैक भी आया, लेकिन वह हिस्सा गायब कर दिया गया है।
Advertisement

थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार एसपी मिले हुए हैं। स्वीटी ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि उसके पिता और मामा का कोई रोल नहीं था। उलटा मामा तो उसको रोकने आए थे, फिर उनके खिलाफ केस क्यों दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वीटी बूरा ने हिसार महिला थाना में अपने पति पर दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज करवाई हुई है। इसी एफआईआर की जांच के दौरान गत 15 मार्च को दोनों को आमने-सामने बिठाकर काउंसलिंग करने का प्रयास किया गया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी और स्वीटी बूरा ने कथित रूप से अपने पति दीपक हुड्डा का गिरेबान पकड़ लिया था। इसी घटना का वीडियो 24 मार्च को वायरल हो गया था।

इस घटना के बारे में हिसार सदर थाना ने दीपक हुड्डा की शिकायत पर उसकी पत्नी स्वीटी बूरा, ससुर महेंद्र सिंह, मामा ससुर सत्यवान के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में दीपक हुड्डा ने बताया कि उसके खिलाफ हिसार महिला थाना में दर्ज एफआईआर के संदर्भ में 15 मार्च, 2025 को उसको महिला थाना में बुलाया गया। उसकी पत्नी व उसके परिजन भी वहां पर थे और उसकी पत्नी ने उसके साथ थाने में मारपीट की बाद में उसके पिता व मामा ने भी मारपीट की।

Advertisement
Advertisement