कांग्रेस में हूं और रहूंगा, पंचकूला से लडूंगा विधानसभा चुनाव
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 1 फरवरी
कालका हलके से लगातार चार बार विधायक रहे चौधरी भजनलाल के बेटे व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्मयंत्री चंद्रमोहन ने भाजपा में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि विरोधी निजी हित साधने के लिए ऐसी अफवाहों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव पंचकूला विधानसभा से ही लड़ेंगे और जनमत से भारी बहुमत भी हासिल करेंगे। चंद्रमोहन ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनावों के लिए सभी तैयारियों को भी पूरा कर लिया है। पिछले 31 साल से निरंतर सक्रियता से विरोधी त्रस्त हैं। कांग्रेस पार्टी के हर कार्यक्रम में उनके साथी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और यही कारण है कि झूठी अफवाहों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बरसाती मेंढक ऐसा भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। यही लोग भाजपा में शामिल होने का काम करेंगे। चंद्रमोहन ने बताया कि चुनाव नजदीक आते ही बरसाती मेंढक लोगो में विभिन्न प्रकार की भ्रांतिया फैलाकर निजी हित साधने का काम करते हैं और वर्तमान में भी कुछ कथित नेता धनबल के आधार पर बरसती मेंढक के रूप में आमजन को भटकाने के लिए ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं।
90 प्रतिशत हरियाणा के दफ्तर पंचकूला में किए शिफ्ट
चंद्रमोहन ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान 90 प्रतिशत हरियाणा के दफ्तर पंचकूला में हरियाणा की राजधानी बनाने के उद्देश्य से शिफ्ट किए गए। आज तक उनके द्वारा किए गए कार्यों पर दोबारा फीते काटकर भाजपा नेता झूठा श्रेय लेने का काम कर रहे हैं।
15 से करेंगे विधानसभा हलके का दौरा
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि 15 फरवरी से प्रत्येक गांव और सेक्टर का दौरा करेंगे। चंद्रमोहन ने कहा कि भाजपा के कुशासन में आमजन त्रस्त और परेशान है,महंगाई आसमान छू रही है और हर वर्ग बदलाव की ओर अग्रसर है जिसका नतीजा आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा । कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनावो में भाजपा की गुंडागर्दी को पूरे देशभर ने देखा जहा पर लोकतंत्र की हत्या की गई।