For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मैं भी सीएम पद का प्रबल दावेदार : भूपेंद्र हुड्डा

08:48 AM Sep 11, 2023 IST
मैं भी सीएम पद का प्रबल दावेदार   भूपेंद्र हुड्डा
करनाल में रविवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा जन मिलन समारोह में जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए। -हप्र
Advertisement

रमेश सरोए/ हप्र
करनाल, 10 सितंबर
कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है, और 2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। मैं भी सीएम पद का प्रबल दावेदार हूं। लेकिन मुख्यमंत्री का चुनाव विधायक करेंगे, हाईकमान की मुहर लगेगी। यह बात रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन मिलन समारोह से पत्रकारों से बातचीत में कही। पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा द्वारा जन मिलन समारोह आयोजित किया गया।
पूर्व सीएम ने कहा कांग्रेस की सरकार के समय में प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, निवेश, कानून व्यवस्था के मामले में नंबर एक था, लेकिन अब भाजपा सरकार में प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई के मामले में नंबर वन बन चुका है, अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में राज्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए या फिर सीएम को इस्तीफा ले लेना चाहिए। पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी सरकार आने पर वे ही पोर्टल चलेंगे, जो जनहित में होंगे बाकी पोर्टल को हटा दिया जाएगा। सरकार का किसानों की तकलीफों की ओर कोई ध्यान नहीं है।
वहीं प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हरियाणा की जनता मौजूदा सरकार से त्रस्त हो चुकी है और उसका रुझान अब कांग्रेस की तरफ है। प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी और लोकसभा की सभी 10 सीटें कांग्रेस जीतेगी। जन मिलन समारोह में ब्राह्मण समाज, सिख समाज, रोड समाज, जैन समाज, कश्यप समाज, सैनी समाज, अंबेडकर समाज, वाल्मीकि समाज, खटीक समाज, पंजाबी समाज, जाट समाज, सारस्वत समाज, सोरखीर समाज, ओढ़ राजपूत समाज, राजपूत समाज, मुस्लिम समाज, विश्वकर्मा समाज, बाज़ीगर समाज और पाल समाज समेत सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने शिरकत की व भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलकर कांग्रेस के लिए अपने समाज के पूर्ण समर्थन का ऐलान किया। इनके साथ ट्रक यूनियन, अनाज मंडी एसोसिएशन, वेजीटेबल एसोसिएशन, हरियाणा सिविल पेंशनर, कर्मचारी यूनियन, कच्चे कच्चे कर्मचारी, व्यापार मंडल, एमसी ऑल डिस्टि्रक्ट, एक्स एमसी ऑल डिस्टि्रक्ट, राइस मिल एसोसिएशन, डॉक्टर्स एसोसिएशन, लॉयर डेलीगेट्स, प्रोफेसर डेलीगेट्स, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, के प्रतिनिधियों ने भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात की।

Advertisement

ये रहे मौजूद रहे

मीडिया प्रभारी हरी राम साबा, टेकचंद कैमला, पप्पू लाठर, त्रिलोचन सिंह, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, अशोक खुराना, सतपाल जाणी सरपंच, जागीर सैनी, बलबीर सिंह विर्क, रविंद्र शेखपुरा, अरविंद मान सहित मौजूद विधायक, पूर्व विधायक मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement