मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अहीरवाल की बेटी हूं, अटेली के लिए जो संभव होगा करूंगी : आरती राव

10:59 AM Sep 08, 2024 IST
मंडी अटेली में शनिवार को अनाज मंडी में लोगों को संबोधित करतीं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री भाजपा प्रत्याशी आरती राव। -निस

मनोज बुल्हाण/निस
मंडी अटेली, 6 सितंबर
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती राव को अटेली विधानसभा से भाजपा की टिकट मिलने के बाद 4 दिन बाद सांय 4 बजेे शनिवार को वह अटेली कस्बे में पहुंची। उन्होंने अटेली अनाज मंडी के दुकान नंबर 47 नंबर में कार्यालय रामपुरा हाउस के समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। उनके साथ पूर्व मंत्री ओमप्रकाश एडीओ, विधायक सीताराम यादव, जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, सुनील मुसेपुर, अनिल रायपुर, विशेष रूप से मौजूद रहे। भाजपा की टिकट मांगने वाले नरेश यादव ने अटेली अनाज मंडी में अपने कार्यालय में बुलाकर उनका अभिनंदन किया।
आरती राव को जब से टिकट मिली है, उन्हें बाहरी प्रत्याशी कह कर भाजपा के टिकटार्थी इसका विरोध कर चुके हैं। आरती राव गुलाबी रंग का सूट पहने हुए थी। उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था, भाषण में उन्होंने खुल कर कहा कि वह अहीरवाल की बेटी हैं, तथा लोग मुझे पूछते थे, कहां से राजनीति करोगी तो मैने 13 जुलाई को कहा था अटेली उनकी पहली पसंद है। अटेली इसलिए पसंद है कि 2008 में परिसीमन होने पर महेंद्रगढ़ को अलग कर दिया गया था। उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहने के अलावा उनके दादा स्व. राव बिरेंद्र भी यहां के प्रतिनिधि रहे है। उन्होंने कहा कि वह अटेली को नंबर वन बनाने के लिए आयी है तथा महेंद्रगढ़ जिले की दु:ख-सुख की साथी बनने आयी हैं, अटेली के लिए जो संभव होगा उसे पूरा करूंगी। टिकट मिलने के बाद लोग मुझे बाहरी बताते है लेकिन उनके दादा को पहली बार महेंद्रगढ़ जिले ने विधायक बनाने के अलावा उनके पिता को भी संसद में भेजा। मेरे पूर्वजों ने इस क्षेत्र के लिए खून पसीना बहाया है। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि 5 अक्तूबर को आरती राव के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट करें।
इस मौके पर चेयरमैन विकास यादव, पूर्व जिला पार्षद प्रदीप मालड़ा, छोटेलाल चेयरमैन, विक्रम सरपंच, चेयरमैन दिनेश जेलदार, सतबीर सरपंच, धर्मेद्र सरपंच, विकास सरपंच, जगमोहन राता डालमिया, राजेद्र चेयरमैन, महिला नेता पमी मोटन, संदीप, सरपंच शिवचरण, डॉ. संजय मेहरा, जिला पार्षद रेखा, अजीत ठेकेदार, अशोक नवदी, मामन सिंह, मुकेश कुमार, कृष्ण शर्मा, सुरेश भोजावास, अशोक लांबा, राजेंद्र लांबा, अनिल कुमार, बजरंग शर्मा, जसवंत पृथ्वीपुरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement