मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘मैं हरियाणा का छोरा, ये किसी को भी तोड़ सकते हैं, लेकिन मुझे नहीं’

11:08 AM Sep 30, 2024 IST
गुरुग्राम में रविवार को ‘आप’ उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा करते दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। -हप्र

गुरुग्राम, 29 सितंबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बादशाहपुर में पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा की। इन दौरान उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे 5 महीने झूठे केस में जेल में रखा। ये एक तरह से तपस्या थी। इन्होंने मुझे मानसिक और शारीरिक तौर पर कई तरह की यातनाएं दी। कई दिनों तक इन्होंने मेरी दवाई भी बंद रखी, पता नहीं मेरे साथ क्या करना चाहते थे? ये मुझे तोड़ना चाहते थे, लेकिन इनको ये नहीं पता कि मैं हरियाणा का छोरा हूं। ये किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते, आज थारा छोरा थारे बीच में है। मेरे ऊपर भगवान की बहुत कृपा है, नहीं तो 10 साल पहले अरविंद केजरीवाल को कोई नहीं जानता था। उन्होंने कहा कि इन्होंने मुझे जेल में डाला, मेरा कसूर केवल इतना था कि 10 साल से दिल्ली के लोगों की सेवा ईमानदारी से कर रहा था।

Advertisement

Advertisement