मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hyundai IPO: हुंदै मोटर इंडिया के शेयर की बाजार में खराब शुरुआत, करीब छह प्रतिशत लुढ़का

12:14 PM Oct 22, 2024 IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा)

Advertisement

Hyundai IPO: दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंदै की भारतीय इकाई हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर ने मंगलवार को बाजार में खराब शुरुआत की और अपने 1,960 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब छह प्रतिशत लुढ़क गया।

बीएसई पर शेयर 1,931 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 1.47 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,968.80 रुपये पर पहुंच गया।

Advertisement

हालांकि वह तेजी बरकरार रखने में विफल रहा और 5.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,846 रुपये पर आ गया। एनएसई पर शेयर ने 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,934 रुपये शुरुआत की। बाद में 5.88 प्रतिशत लुढ़कर 1,844.65 रुपये पर आ गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 1,52,290.52 करोड़ रुपये रहा। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार तक 2.37 गुना अभिदान मिला था।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के 27,870 करोड़ के आईपीओ के लिए 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsHyundai IPOHyundai Motor India LimitedHyundai Share PriceIndian Stock Marketभारतीय शेयर बाजारहिंदी समाचारहुंदै आईपीओहुंदै का शेयर प्राइसहुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड