हाइड्रो पॉवर स्टेशन, झाकड़ी ने जीती अंतर-इकाई वॉलीबॉल प्रतियोगिता
रामपुर बुशहर, 29 सितंबर (हप्र)
देश की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (1500 मेगावाट) ने झाकड़ी स्थित एनजेएचपीएस वॉलीबॉल मैदान झाकड़ी में दो दिवसीय अंतर-इकाई वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में एसजेवीएन की विभिन्न परियोजनाओं की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी-अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। समापन समारोह के दौरान एनजेएचपीएस झाकड़ी के कार्यपालक निदेशक एवम परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने एसजेवीएन वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2024-25 के विजेताओं को ट्राफियां व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में एनजेएचपीएस, आरएचपीएस, सीएचक्यू व अरुणाचल प्रोजेक्ट्स की टीमों ने क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया। फाइनल मैच में नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन की टीम ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए आरएचपीएस की टीम को पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। बेस्ट अटैकर दिव्यांक (आरएचपीएस), बेस्ट सेटर संजू कुमार (एनजेएचपीएस), बेस्ट ली ब्रो विपिन कुमार (सीएचक्यू) व बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट जितेंद्र कुमार (एनजेएचपीएस) रहे।