हैदराबाद-चंडीगढ़ फ्लाइट में भी हुई देरी
मोहाली, 25 अक्तूबर (हप्र)
मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब हैदराबाद से आने वाली 120 पैसेंजर वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिली। हैदराबाद से यह फ्लाइट मोहाली एयरपोर्ट पर शाम 4 बजे पहुंचनी थी। धमकी के बाद फ्लाइट को हैदराबाद में ही रोक लिया गया। फ्लाइट की जांच की गई। जांच करने के बाद फ्लाइट को चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया। यह शाम को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा। धमकी के बाद मोहाली एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई। यहां यात्रियों की चेकिंग के बाद उन्हें एयरपोर्ट के गेट से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि यह एक फर्जी धमकी थी, जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सिक्योरिटी बढ़ा दी। बता दें कि इससे पहले भी हैदराबाद की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसकी मोहाली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी।