For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दूसरी शादी कर पति विदेश गया, डीएसपी नौकरी से निकालने की देता है धमकी

07:29 AM Jan 17, 2025 IST
दूसरी शादी कर पति विदेश गया  डीएसपी नौकरी से निकालने की देता है धमकी
कैथल में जिला परिषद भवन में महिलाओं की शिकायतें सुनती राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया। -हप्र
Advertisement

कैथल, 16 जनवरी (हप्र)
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने जिला परिषद भवन में जनता दरबार लगाया और महिलाओं की शिकायतें सुनी। इस दौरान 25 शिकायतें आई। इन शिकायतों पर ढील बरतने पर अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए।
रेनू भाटिया के समक्ष एक महिला पुलिसकर्मी भी फरियाद लेकर पहुंची। महिला पुलिसकर्मी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई की गुहार लगाई। दरअसल यह पुलिसकर्मी एएसआई है और वह अपनी आठ साल की बेटी के साथ परेशान हैं। महिला कर्मी ने डीएसपी पर धमकी देने और उसकी परेशानियों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि उसका पति दूसरी शादी कर विदेश चला गया है, जिससे वह अपनी छोटी बेटी के साथ अकेली रह गई है। जब उसने अपनी समस्याएं विभाग में उठानी चाही, तो डीएसपी ने उसे धमकी दी। महिला का कहना है डीएसपी ने कहा कि अगर ज्यादा बोली, तो तेरी नौकरी खा जाऊंगा। इसके बाद वह हारकर आयोग के पास पहुंची। इस मामले में आयोग चेयरपर्सन ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर अध्यक्ष भाटिया ने महिला के पति को विदेश से डिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं।

Advertisement

युवती को तंग करता है युवक
एक मामले में युवती को तंग करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश पुलिस को दिए। इस मामले आरोपी युवक कभी युवती की गाड़ी की चाबी निकालता और कभी स्कूटी की चाबी निकालकर परेशान  करता था।

पुलिस को ईमेल से दी तलाक की जानकारी
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने तलाक के एक मामले में विवाहिता के पिता को फोन पर फटकार लगाई। दरअसल, जिस पति-पत्नी के बीच तलाक होना था। वे दोनों विदेश में रहते हैं। इस दंपति ने आपसी सहमति से तलाक का इकरार न कर पुलिस को ई-मेल के माध्यम से उनके अलग-अलग होने की जानकारी भेज दी। इस पर आयोग की अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई और विवाहिता के पिता से पूछा कि क्या भारत के कानून में विदेश से ई-मेल से तलाक देने का कोई प्रावधान है। इसके बाद अध्यक्ष ने इस मामले में विवाहिता के पिता को दंपति की ओर से 15 दिन के अंदर वकील के माध्यम से तलाक के दस्तावेज कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से जमा करवाने के आदेश दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement