जमीन के लिए पति की हत्या, पत्नी और माता-पिता गिरफ्तार
बरनाला, 25 नवंबर (निस)
जिले के गांव रूड़ेके कलां में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने साजिश के तहत पहले मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।
मृतक हरजिंदर सिंह का अपनी पत्नी जसप्रीत कौर के साथ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। परिवार के पास कुल साढ़े पांच एकड़ जमीन थी, जिसमें से ढाई एकड़ जमीन हरजिंदर ने अपने 18 वर्षीय बेटे के नाम कर दी थी। जसप्रीत कौर बाकी ढाई एकड़ जमीन अपने नाम कराना चाहती थी। इसी विवाद के चलते उसने अपने माता-पिता के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस साजिश में शामिल एक और आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, घटना की रात जसप्रीत ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर हरजिंदर सिंह पर हमला किया। पहले उसे बुरी तरह पीटा गया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। मामले की जांच कर रहे एसएचओ जगजीत सिंह ने बताया कि मृतक की मां गुरमीत कौर के बयानों पर पत्नी, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हरजिंदर सिंह की 20 साल पहले शादी हुई थी, और उसका एक 18 साल का बेटा भी है। इस हत्या ने परिवार और गांव में शोक और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है।