मायके में रह रही महिला का पति ने किया अपहरण, केस दर्ज
नारनौल, 20 दिसंबर (हप्र)
नारनौल में 10 महीने से मायके में रह रही एक महिला का उसके पति ने अपहरण कर लिया। इसके बाद वह उसको राजस्थान में अपने गांव के पास ले गया। इस बारे में महिला के पिता ने पुलिस में शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को राजस्थान के नीमका थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों से बरामद कर लिया। वहीं इस बारे में पुलिस ने महिला के पति और अन्य के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 के किरारोद अफगान निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी का राजस्थान के श्यालोदडा के कमलेश सैनी व पंकज सैनी ने अपहरण कर लिया। उनके साथ 6 से 7 अन्य लोग भी थे। अपहरण कर वे उसकी लड़की को एक कार में ले गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस राजस्थान के खेतड़ी और डाबला थाना पहुंची।