For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पति-पत्नी ने निगला जहर, पति की मौत

08:40 AM Sep 06, 2021 IST
पति पत्नी ने निगला जहर  पति की मौत
Advertisement

सफीदों, 5 सितंबर (निस)

पास के गांव खेड़ा खेमावती में एक व्यक्ति की जहर के प्रभाव से मौत हो गयी। इस गांव में युवा दंपति रूमा व उसके पति मीनू ने घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसमें रूमा तो बच गई लेकिन उसके पति मीनू की जहर से पीजीआई में आज मौत हो गई।

Advertisement

पुलिस ने रूमा के बयान पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला परिजनों पर दर्ज किया है। शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी सास कृष्णा व ससुर प्रेम उनके साथ झगड़ा व मारपीट करते थे। उसका कहना कि उसने आरोपियों की शिकायत भी पुलिस को की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। जब 4 सितंबर की सायं उसकी सास व ससुर ने उनसे यह कहा कि हमारा क्या बिगाड़ लिया। इसी बात पर दोनों ने घर में रखी जहरीली गोलियां खा लीं। उसका देवर बंटी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां तबियत खराब होने के कारण डाॅक्टरों ने उन्हें पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया लेकिन परिजनों ने उन्हें सफीदों के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। रात में मीनू को निजी अस्पताल से पीजीआई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×